सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा:नहीं जुड़ेंगे अंगरेजी कॉम्प्रीहेंशन के अंक

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न-पत्र में पूछे जानेवाले अंगरेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जायेंगे. कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:38 AM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न-पत्र में पूछे जानेवाले अंगरेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जायेंगे.

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें इन सवालों के जवाब नहीं देने हैं. उन सवालों की जांच नहीं की जायेगी. उम्मीदवार अपने पूरे समय का इस्तेमाल अंगरेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों को छोड़ कर बाकी सभी सवाल हल करने में कर सकते हैं. दूसरे प्रश्न-पत्र के अधिकतम अंक 200 में अंगरेजी भाषा के कॉम्प्रीहेंशन के सवालों के अंक घटा दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version