पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने दो दिन की शांति के बाद संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के जम्मू और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर स्वचालित और छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की. पाक के इस हरकत से मजबूर होकर भारतीय सैनिकों को भी जवाबी कार्रवाई करना […]
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने दो दिन की शांति के बाद संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के जम्मू और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर स्वचालित और छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की. पाक के इस हरकत से मजबूर होकर भारतीय सैनिकों को भी जवाबी कार्रवाई करना पड़ा.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भड़काऊ कार्रवाई में सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के हमीरपुर उप सेक्टर स्थित अग्रिम चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का उतनी ही क्षमता से जवाब दिया जिसके परिणामस्वरुप दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी होती रही.
गौरतलब हो कि भारत में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की घटना में इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीनगर दौरे के समय पाकिस्तान की ओर से की जा रही सीजफायर का उल्लंघन मामले में जोरदार ढ़ग से बयान दिया था. मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को सीधी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं है इसीलिए वह आतंकवाद की आड़ में भारत पर हमला कर रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद से एक बार लगा कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की घटना में कमी आयेगी. लेकिन मोदी के बयान के दूसरे ही दिन पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग की गयी.