मध्यप्रदेश : आयुध फैक्टरी में धमाका, चार कर्मचारी घायल
जबलपुर (मप्र) : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी में आज सुबह ‘बम फिलिंग’ के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से चार कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.खमरिया थाना प्रभारी आर पी तिवारी ने आज बताया, ‘‘आयुध निर्माण फैक्टरी खमरिया के सेक्शन एफ-2 की […]
जबलपुर (मप्र) : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी में आज सुबह ‘बम फिलिंग’ के दौरान अचानक विस्फोट हो जाने से चार कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.खमरिया थाना प्रभारी आर पी तिवारी ने आज बताया, ‘‘आयुध निर्माण फैक्टरी खमरिया के सेक्शन एफ-2 की बिल्डिंग नम्बर 140 में 84 एमएम बम की फिलिंग का कार्य हो रहा था. आज सुबह लगभग 9.55 बजे बम में फिलिंग करते समय विस्फोट हो गया.’’
उन्होंने कहा कि इस घटना में चार कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसकी पहचान संतोष रेदास (40) के रुप में की गई है और उसे उपचार के लिए मारबल सिटी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
तिवारी ने बताया कि शेष तीन घायलों पंकज गोटिया, रुपेश पॉल एवं प्रभात को खमरिया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की रही है.