उत्तराखंड में मौसम में सुधार
देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज कम या नहीं के बराबर बारिश हुई जिससे मौसम में सुधार आया है. कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और बडी नदियां खतरे के निशान के नीचे बह रही हैं.गंगा नदी कल हरिद्वार में खतरे के निशान के उपर बह रही थी जो […]
देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज कम या नहीं के बराबर बारिश हुई जिससे मौसम में सुधार आया है. कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और बडी नदियां खतरे के निशान के नीचे बह रही हैं.गंगा नदी कल हरिद्वार में खतरे के निशान के उपर बह रही थी जो अब खतरे के निशान से नीचे 292.15 मीटर पर बह रही है.
आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की बुलेटिन में बताया गया कि खतरे का निशान 294 मीटर है और शनिवार की सुबह गंगा 294.2 मीटर के निशान पर बह रही थी. चमोली जिले में नन्दाकिनी और पिंडर नदी खतरे के निशान के नीचे बह रही हैं.
बहरहाल बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की तरफ जाने वाला राजमार्ग कई जगहों पर जाम है जिससे चार धाम यात्रा प्रभावित हुई है. रिषीकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग लाम्बागड, पागलनाला और भानेरपानी के पहाडों पर हुए भूस्खलन के कारण मलबे से जाम हो गया है.