अन्‍याय रोकने के लिए मैं हिटलर का दादा:चंद्रशेखर राव

हैदराबाद : सघन घर-घर सर्वेक्षण के सरकार के विवादास्पद फैसले का बचाव करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि अन्याय रोकने के लिए वह हिटलर जैसा बनना चाहेंगे. राव ने कहा कि कोई कहता है कि केसीआर हिटलर है. कोई कहता है कि केसीआर तानाशाह है. केसीआर निश्चित तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:13 AM

हैदराबाद : सघन घर-घर सर्वेक्षण के सरकार के विवादास्पद फैसले का बचाव करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि अन्याय रोकने के लिए वह हिटलर जैसा बनना चाहेंगे.

राव ने कहा कि कोई कहता है कि केसीआर हिटलर है. कोई कहता है कि केसीआर तानाशाह है. केसीआर निश्चित तौर पर चोरों के लिए हिटलर है, भ्रष्ट लोगों के लिए हिटलर हूं. मैं शर्मिंदा नहीं महसूस करता हूं. केसीआर अन्याय रोकने के लिए हिटलर है.

मैं हिटलर का दादा भी बन सकता हूं. प्रस्तावित सर्वेक्षण के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कवायद का उद्देश्य सरकारी कार्यक्रमों का लाभ लक्षित लोगों तक पहुंचे इस बात को सुनिश्चित करना है. राव ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस सर्वेक्षण की योजना सीमांध्र के लोगों की पहचान करने के लिए बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version