दिल्ली:मकान मालिक ने किया मणिपुर की दो युवतियों के साथ दुष्कर्म
नयी दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में मणिपुर की दो युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक युवतियों के साथ मकान मालिक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पीड़िताओं ने आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज […]
नयी दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में मणिपुर की दो युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक युवतियों के साथ मकान मालिक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
पीड़िताओं ने आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मकान-मालिक महेंद्र टोकास उर्फ पप्पू (42) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीडिता की दोस्त जब उसके कमरे में पहुंची तो तब मकान मालिक ने उसे टोका और उसका पीछा करते हुए कमरे में जा पहुंचा. वहां उसने किरायेदार से बहस करनी शुरू कर दी. उसने पानी की बर्बादी को लेकर सवाल किये साथ ही उसकी दोस्त के आने-जाने को लेकर भी परेशान करना शुरू कर दिया और अपमानजनक टिप्पणी की.
युवतियों ने आरोप लगाया कि जब पप्पू कमरे में आया तब वो नशे में था. इस घटना से घबराकर युवतियों ने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी.