नयी दिल्ली : ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें आइएएस, आइएफएस और आइपीएस सहित अन्य सेवाएं आवंटित की गयी हैं और इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दे रहे हैं, फाउंडेशन कोर्स में शामिल नहीं हो सकते.सिविल सेवा में चयन होने के बाद उम्मीदवार को फाउंडेशन कोर्स में शामिल होना पड़ता है.
कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने कहा है कि यूपीएससी 2013 के नतीजों के आधार पर जिन्हें केंद्रीय सेवा की ‘ग्रुप ए’ सेवाएं आवंटित कर दी गयी हैं, को अनिवार्य फाउंडेशन कोर्स के लिए एक सितंबर, 2014 से संबद्ध संस्थानों में जाना होगा. यदि किसी उम्मीदवार ने पूर्व के वर्षो में फाउंडेशन कोर्स कर लिया है तो वह डीओपीटी से कोर्स से छूट मांग सकता है.