मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर प्रदर्शन,कई कर्मचारी हिरासत में
श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास की ओर मार्च निकालने के प्रयास में कई कर्मचारियों को आज हिरासत में ले लिया गया है. अपनी कुछ मांगों सहित उनकी मांग दैनिक और अनियमित मजदूरों को नियमित करने को लेकर थी. अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के कर्मचारियों ने अति सुरक्षा वाले […]
श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास की ओर मार्च निकालने के प्रयास में कई कर्मचारियों को आज हिरासत में ले लिया गया है. अपनी कुछ मांगों सहित उनकी मांग दैनिक और अनियमित मजदूरों को नियमित करने को लेकर थी.
अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के कर्मचारियों ने अति सुरक्षा वाले मुख्यमंत्री के गुपकार के आवास की ओर मार्च निकाला. जब प्रदर्शनकारी कर्मचारी सोनावर पहुंचे तो पुलिस ने उनसे चले जाने के लिए कहा लेकिन उन लोगों ने प्रदर्शन जारी रखने पर जोर दिया जिसके बाद उनमें से 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
कश्मीर पीएचई संयुक्त कर्मचारी संगठन ने दैनिक भोगी कर्मचारियों और अनियमित मजदूरों को नियमित करने की मांग को लेकर इस प्रदर्शन का आह्वान किया था. वे अपना लंबित पडा वेतन जारी करने और नियमित भुगतान करने की भी मांग कर रहे थे.