मोदी की सभा में हूटिंग से हुड्डा नाराज, बोले अब नहीं जाऊंगा उनकी सभा में

कैथल, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को आज अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पडा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजमार्ग की आधारशिला रखने के अवसर पर उपस्थित भीड ने उनके खिलाफ नारे लगाए. केंद्रीय परिवहन राज्यमंत्री कृष्णपाल गुज्जर और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के भाषण के बाद भीड ने हुड्डा और कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 6:27 PM

कैथल, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को आज अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पडा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजमार्ग की आधारशिला रखने के अवसर पर उपस्थित भीड ने उनके खिलाफ नारे लगाए.

केंद्रीय परिवहन राज्यमंत्री कृष्णपाल गुज्जर और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के भाषण के बाद भीड ने हुड्डा और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस घटना से दुःखी हुड्डा ने बाद में कहा कि वह भाजपा के इस व्यवहार से काफी नाराज हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब वह मोदी की सभा में कभी नहीं जाएंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कैथल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला रखने के क्रम में पहुंचे थे. इसी को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया था. वहां प्रोटोकाल के तहत मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी वहां मौजूद थे. लेकिन अचानक भाषण के क्रम में मोदी का यह भाषण चुनावी भाषण में तब्दील हो गया और वहां लोगों ने हुड्डा व कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाना शुरु कर दिये.

हुड्डा ने पहले से तैयार भाषण को जल्दबाजी में पढना जारी रखा तभी वहां हेलीकाप्टर से मोदी पहुंचे और भीड का अभिवादन करते हुए धैर्य बनाए रखने की अपील की.बहरहाल भीड ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया और मुख्यमंत्री के भाषण में बाधा डालना जारी रखा जिसे पूरी तरह नहीं सुना जा सका.

गर्म और उमस भरे मौसम के बीच पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भीड को काबू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखी जिसके बाद जब उन्होंने भाषण शुरु किया तो भीड ने मीडिया के स्थान पर कब्जा कर लिया.

हुड्डा के अलावा समारोह में हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे. हरियाणा से पार्टी के कई सांसदों सहित भाजपा के कई नेता इस अवसर पर मौजूद रहे. हाल में कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए बीरेन्द्र सिंह भी समारोह में मौजूद थे.

भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए देश का मिजाज बदलना होगा : प्रधानमंत्री

कैथल, हरियाणा: देश को भ्रष्टाचार की ‘‘बीमारी’’ से मुक्त कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ‘‘कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक’’ रुप ले चुकी इस बुराई से निपटने के लिए कडे कदम उठाएगी.

उन्होंने यहां एक राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन करने के बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भ्रष्टाचार भयावह बीमारी है और यह कैंसर से भी ज्यादा तेजी से फैल रही है. यह बुराई पूरे राष्ट्र को बर्बाद कर रही है. इसलिए इसे खत्म करने के लिए पूरे देश का मिजाज बदलना होगा. मैं महसूस करता हूं कि देश लंबे अर्से तक इस बुराई को झेलने के लिए तैयार नहीं है.’’

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर आए मोदी ने कहा, ‘‘आप मुझे बताइए कि क्या हमें इसके (भ्रष्टाचार) खिलाफ कडे कदम उठाने चाहिए. आपके आशीर्वाद की ताकत से, देश को इस बीमारी से छुटकारा दिलाया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि कहा कि लोग कह रहे हैं कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मैंने भ्रष्टाचार के बारे में कुछ नहीं कहा. मोदी ने कहा कि यह सही नहीं है क्योंकि जब ‘‘मैंने समाज में ‘मेरा क्या, मुङो क्या’ लक्षण के बारे उल्लेख किया तो यह मुद्दा मेरे दिमाग में था. यह भ्रष्टाचार के बारे में था.’’

Next Article

Exit mobile version