मुम्बई इमारत हादसा:मरने वालों की संख्या सात हुई

मुम्बई : मध्य मुम्बई में इमारत ढहने की घटना में मलबे से और शव मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या आज सात पर पहुंच गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सूत्रों के अनुसार हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि कैडेल रोड स्थित घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

मुम्बई : मध्य मुम्बई में इमारत ढहने की घटना में मलबे से और शव मिलने के साथ ही मरने वालों की संख्या आज सात पर पहुंच गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सूत्रों के अनुसार हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि कैडेल रोड स्थित घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है. माहिम दरगाह के नजदीक बीती रात ‘अल्ताफ’ इमारत का एक हिस्सा ढह गया था. स्थानीय लोगों ने घटना के लिए चार मंजिला इमारत के भूतल पर एक कार शोरुम में किए गए ढांचागत बदलाव को जिम्मेदार ठहराया. जब राहत कार्य शुरु हुआ तो इमारत का दूसरा हिस्सा भी गिर गया.

घायलों को भाभा, केईएम और सायन असपतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान जैबुनिसा अब्दुल सत्तार लाखा (76), महाइसनी बाटलीवाला (75), हलीमा शेख (50), मोबिन लाखा (18), फराज रिजवान मर्चेंट (13), आसिफा रिजवान मर्चेंट (50) और साहिरा गुलाम मर्चेंट (78) के रुप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version