योग गुरु अयंगर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े योग गुरु के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर शोक जताया है. मोदी ने ट्वीट किया है कि दिग्गज योग गुरु बीकेएस अयंगर को आने वाली पीढ़ी एक विद्वान गुरु के रूप में याद करेगी. जिन्होंने देश-दुनिया में योग को एक नयी […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े योग गुरु के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर शोक जताया है. मोदी ने ट्वीट किया है कि दिग्गज योग गुरु बीकेएस अयंगर को आने वाली पीढ़ी एक विद्वान गुरु के रूप में याद करेगी. जिन्होंने देश-दुनिया में योग को एक नयी पहचान दी.मोदी ने लिखा कि योग गुरु के निधन से मैं काफी दुखी हूं. और दुनिया में उनके अनुयायियों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं.
Generations will remember Shri BKS Iyengar as a fine Guru, scholar & a stalwart who brought Yoga into the lives of many across the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2014
I am deeply saddened to know about Yogacharya BKS Iyengar's demise & offer my condolences to his followers all over the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2014
गौरतलब हो कि दुनिया के सबसे योग गुरु बीकेएस अयंगर का मंगलवार देर रात पुणे में निधन हो गया. वह 96 साल के थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद पिछले गुरुवार को पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.