सुरक्षाबल के साथ मुठभेड में पांच उग्रवादी ढेर
गुवाहाटी: असम के चिरांग जिले में आज सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड में एनडीएफबी-सांगबिजित के पांच उग्रवादी मारे गये.पुलिस महानिरीक्षक एलआर बिश्नोई ने बताया कि मुठभेड सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर रुनिखाटा थानांतर्गत रैमती के जंगल क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षाबल अभियान पर थे. बिश्नोई ने […]
गुवाहाटी: असम के चिरांग जिले में आज सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड में एनडीएफबी-सांगबिजित के पांच उग्रवादी मारे गये.पुलिस महानिरीक्षक एलआर बिश्नोई ने बताया कि मुठभेड सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर रुनिखाटा थानांतर्गत रैमती के जंगल क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षाबल अभियान पर थे.
बिश्नोई ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों के पास से एक एके राइफल, पांच पिस्तौल, छह मैगजीन, पांच ग्रेनेड, 60 कारतूस और एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. उन्होंने बताया कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड-सांगबिजित के इन उग्रवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है.