15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग रेप के दोषी पूर्व नौसेना कर्मचारी को हुई 20 साल की सजा

नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने 72 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना कर्मचारी सहित दो लोगों को सामूहिक बलात्कार मामले में 20-20 साल की सजा सुनायी है. पूर्व नौसेना कर्मचारी ने युवा महिला से साथ बार-बार बलात्कार किया और उसे कई बार धमकाया भी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एएसजे वीरेन्द्र भट ने 45 वर्षीय रोहताश मान तथा वरिष्ठ […]

नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने 72 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसेना कर्मचारी सहित दो लोगों को सामूहिक बलात्कार मामले में 20-20 साल की सजा सुनायी है. पूर्व नौसेना कर्मचारी ने युवा महिला से साथ बार-बार बलात्कार किया और उसे कई बार धमकाया भी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एएसजे वीरेन्द्र भट ने 45 वर्षीय रोहताश मान तथा वरिष्ठ नागरिक ईश्वर सिंह को 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी जो सामूहिक बलात्कार के अपराध में भारतीय दंड संहिता के तहत न्यूनतम सजा है.

सिंह को आईपीसी की धारा 354 ए -1, 2 के तहत भी दोषी ठहराया गया जो शारीरिक संपर्क तथा अवांछित व्यवहार, यौन संकेत तथा यौन संपर्क के लिए आमंत्रण से संबंधित है.

अदालत ने मान तथा उसके चाचा ईश्वर सिंह पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और कहा कि यह राशि वसूल होने पर पीड़िता को दी जाए. अदालत ने महिला की गवाही पर भरोसा किया और कहा कि उसका बयान ठोस तथा विश्वसनीय है. महिला मान के घर में किराए पर रहती थी.

पुलिस के अनुसार यह महिला रोजगार की तलाश में 2012 में दिल्ली आयी थी और वह मान से उसके दफ्तर में मिली और उसने महिला को रोजगार दिलाने के नाम पर उससे 20 हजार रुपये वसूले.

महिला ने मान के घर में किराये पर रहना शुरु किया. वह मान के दो बच्चों के लिए खाना पकाने का काम करने के साथ साथ उसके दफ्तर का कामकाज भी संभालने लगी. इसके लिए वह उसे कुछ धनराशि देता था.

इसके बाद मान के चाचा ईश्वर सिंह ने भी अपने भतीजे के साथ रहना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि मान महिला के साथ जबरन शारीरिक रिश्ते स्थापित करता था और धमकी भी देता था कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा.

पुलिस के अनुसार 26 जुलाई 2013 को मान और सिंह नशे की हालत में महिला के कमरे में घुसे और उसको गालियां दी तथा उसके कपडे फाड दिए.मान ने बंदूक दिखाकर महिला के साथ बलात्कार किया और सिंह ने यह कहते हुए उसके साथ र्दुव्‍यवहार किया, सैक्स का मजा लेने के लिए कोई उम्र नहीं होती. कमरे के बाहर खडे सिंह ने मान से कहा कि वह महिला के साथ जो कुछ करना चाहता है करे. और साथ ही महिला को धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो जान से मार देगा.अगले दिन , महिला घर से भाग निकली और अपनी दोस्त के घर चली गयी तथा कापसहेड़ा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

महिला ने अदालत को बताया कि दोनों उसके कमरे में आते थे और यौन संबंधों की मांग करते थे. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह स्पष्ट है कि दोनों आरोपियों ने महिला पर 26 जुलाई 2013 को शारीरिक हमला किया,गालियां दी और उसके कपडे फाड़ डाले. इसके बाद मान ने उसके साथ बलात्कार किया.

अदालत ने कहा, सिंह ने महिला से ये जो बात कही कि सैक्स का मजा लेने की कोई उम्र नहीं होती , यह दर्शाता है कि बुजुर्ग होने के बावजूद उसकी भी महिला के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा थी और यह भी कि वह उस समय कमरे के बाहर खडा था जब मान महिला का बलात्कार कर रहा था.

ये दर्शाता है कि दोनों महिला से बलात्कार करने की साझा नीयत के साथ काम कर रहे थे. अदालत ने कहा कि सबूत यह भी पुख्ता करते हैं कि सिंह की मान को महिला से बलात्कार करने के लिए उकसाने में भूमिका थी.

सुनवाई के दौरान हालांकि मान और सिंह ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया. सिंह ने इस आधार पर उदारता बरते जाने की अपील की कि वह बुजुर्ग और बीमार हैं तथा एक शिक्षित और सभ्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा उनके सात बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें