मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान,कहा,मोदी को समुद्र में डाल देना चाहिए
नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. मणिशंकर अय्यर ने एक कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपलोग साथ दें तो मोदी को समंदर तक पहुंचा दिया जाएगा. अय्यर ने कहा कि इस संकल्प […]
नयी दिल्लीः कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. मणिशंकर अय्यर ने एक कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपलोग साथ दें तो मोदी को समंदर तक पहुंचा दिया जाएगा.
अय्यर ने कहा कि इस संकल्प के साथ देश की 14 लाख महिलाओं को जोडेंगे. और अगर इतनी महिलाओं को कांग्रेस से जोडा जाएगा तो मोदी जी को फिर से गांधीनगर वापस जाना होगा, वहां से आगे उसे समुद्र तक पहुंचा दिया जाए तो और अच्छा. मैं आपके साथ गांव की महिलाओं के साथ काम करने को तैयार हूं, गरीब तबके से आने वाली इन महिलाओं ने दिखा दिया है कि वे सार्वजनिक काम करना चाहती है.
भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के ऎसे ही बयानों से कांग्रेस पार्टी खुद समुंदर में डूब गयी है.शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मणिशंकर अय्यर के कारण ही कांग्रेस समुद्र में डूब रही है. उनकी एक बेहूदा टिप्पणी ने ही एक गरीब परिवार से आने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना दिया.
गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने चुनाव से पहले भी मोदी पर विवादित बयान दिया था कि नरेन्द्र मोदी 21 वीं सदी में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, लेकिन अगर वो चाय बेचना चाहते है तो हम इसका इंतजाम करवा सकते है. मोदी ने इसी चाय वाले बयान को अपना चुनावी हथियार बनाया जिसका परिणाम कांग्रेस को ले डूबा.