एम्स के CVO को पद से हटाया गया,मोदी सरकार पर हमला तेज

एम्‍स के बर्खास्‍त CVO संजीव चतुर्वेदी रहे हैं नेताओं के निशाने पर नयी दिल्ली: एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी को उनके पद से हटा दिया गया है. उनका कामकाज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सीवीओ को सौंपा गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि संजीव को ईमानदारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 10:59 AM

एम्‍स के बर्खास्‍त CVO संजीव चतुर्वेदी रहे हैं नेताओं के निशाने पर

नयी दिल्ली: एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी को उनके पद से हटा दिया गया है. उनका कामकाज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सीवीओ को सौंपा गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि संजीव को ईमानदारी का फल मिला है. बताया जाता है कि संजीव ने भ्रष्‍टाचार के कई मामलों पर मोरचा खोल रखा था और उसपर कार्रवाई भी किया जा रहा था. लेकिन अचानक हटाये जाने से संजीव काफी हताश हैं. उन्‍होंने तीन महीने के लिए छुट्टी में जाने के लिए अर्जी दे दी है.

इधर इस मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला शुरू हो गया है. एनडीए सरकार ने घोषणा कि थी कि एम्‍स के सीवीओ को हटाने या ट्रांस्‍फर करने के पहले पीएमओ से आदेश लेना होगा. इसका साफ मतलब है कि मोदी के नाक के निचे से ही यह कार्रवाई की गयी है. अब सवाल है कि नरेंद्र मोदी जहां भ्रष्‍टाचार से लड़ने की बात करते हैं वहीं एक साफ क्षवि वाले अधिकारी को हटाया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी के साथ एम्स, नयी दिल्ली के सीवीओ का कामकाज तत्काल प्रभाव से तीन महीने की अवधि के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव और सीवीओ को सौंपने का फैसला किया गया है. हरियाणा कैडर के 2002 बैच के वन सेवा के अधिकारी चतुर्वेदी का कार्यकाल जून, 2016 में पूरा होता.

Next Article

Exit mobile version