13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्षविराम उल्लंघनों का सेना दे रही है पाक को मुंहतोड़ जवाब:जेटली

नयी दिल्ली:सीमा पार से हो रहे बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन मामले पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है भारतीय सैनिक उस पर उचित प्रतिक्रिया देते हैं. रक्षा मंत्री ने सवालों के जवाब में ये बात कही. उनसे पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन किए […]

नयी दिल्ली:सीमा पार से हो रहे बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन मामले पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है भारतीय सैनिक उस पर उचित प्रतिक्रिया देते हैं.

रक्षा मंत्री ने सवालों के जवाब में ये बात कही. उनसे पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन किए जाने के बारे में प्रश्न किया गया था.भारत-पाक सीमा पर पिछले 10 दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों ने 12 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

पाकिस्तान के नयी दिल्ली स्थित उच्चायुक्त द्वारा अलगाववादी कश्मीरी नेताओं से बातचीत करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारत ने 25 अगस्त को इस पडोसी देश के साथ होने वाली सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान से दो टूक कहा कि वह या तो भारत के साथ वार्ता करे या फिर अलगाववादियों से घाल-मेल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें