क्या गुजरात सीएम की बेटी पर भी होगा लागू जींस न पहनने का फरमान

अहमदाबाद:गुजरात की पोरबंदर पुलिस ने पोस्टर जारी कर जो युवतियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है लेकिन सवाल ये है कि इस तरह के तालिबानी फरमान क्या सभी के लिये लागू होंगे.गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनारबेन पटेल भी जीन्स पहनती है. देखना ये है कि पुलिस अनारबेन को भी जीन्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 5:50 PM

अहमदाबाद:गुजरात की पोरबंदर पुलिस ने पोस्टर जारी कर जो युवतियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है लेकिन सवाल ये है कि इस तरह के तालिबानी फरमान क्या सभी के लिये लागू होंगे.गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनारबेन पटेल भी जीन्स पहनती है. देखना ये है कि पुलिस अनारबेन को भी जीन्स पहनने से रोकती है या नहीं.

अनारबेन पटेल एक सामाजिक संस्थान का संचालन करती हैं और एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर सक्रिय रहती है. अनारबेन पटेल सामाजिक संगठन ‘मानव साधना’ की उपसंस्थापक हैं. अनारबेन की संस्था झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के कल्याण व उनका स्तर सुधारने के लिये कार्य करती है. इसके अलावा वे सामाजिक संगठन ग्रामश्री के माध्यम से महिलाओं के लिये काम करती है.

गौरतलब है गुजरात सरकार ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें अपील की गई थी कि लडकियां अयोग्य कपड़े पहनकर घर से बाहर ना निकले. और इस अपील के साथ में कुछ लड़कियों को जींस-टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाया गया था. पोस्टर में मुख्यमंत्री की तस्वीर भी थी. यह पोस्टर पोरबंदर में पुलिस की ओर से लगाया गया था.

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के बयान या आदेश आते रहै हैं. जो दिखाता है सरकार और पुलिस महिलाओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version