21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमला:400 फीट गहरी खाई में गिरी बस,15की मौत,17 घायल

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई जिससे 15 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा लिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना प्रदेश के कन्नौर जिले से करीब 250 दूर रोहतरंग गांव में हुई. बताया जा रहा है कि इस […]

शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई जिससे 15 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना प्रदेश के कन्नौर जिले से करीब 250 दूर रोहतरंग गांव में हुई. बताया जा रहा है कि इस स्थान पर रास्ता काफी संकरा था. बस में करीब 35 यात्री सवार थे.

बस जिस खाई में गिरी वह करीब चार सौ फीट गहरी थी. यह बससांग्ला से कल्पा के रास्ते में थी. इस दुर्घटना में बस चालक और कंडेक्टर की भी मौत हो गई है.

डिप्टी कमिश्नर डीडी शर्मा ने बताया कि मौके पर ही पोस्टमार्टम कर दिया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती चार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बस में सवार अधिकांश यात्री आस-पास के क्षेत्रों से ही थे. कुछ की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. एक शव को बस मलबे में दबा था जिसे वहां से निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें