Loading election data...

नायडू ने मोदी के साथ मंच साझा करने के लिए चव्हाण को मनाया था

नयी दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इस बात के लिए मनाने का प्रयास किया था कि वह नागपुर मेट्रो की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी. कार्यक्रम का चव्हाण ने बहिष्कार किया क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 7:23 AM

नयी दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इस बात के लिए मनाने का प्रयास किया था कि वह नागपुर मेट्रो की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी. कार्यक्रम का चव्हाण ने बहिष्कार किया क्योंकि गत शनिवार को सोलापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोदी की मौजूदगी में उनके खिलाफ नारेबाजी की गई थी. मोदी वहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन के लिए आये थे.

नायडू के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि नायडू ने चव्हाण को फोन किया था और उनसे इस मामले में बातचीत की थी. एक सूत्र ने कहा, नायडू ने चव्हाण से कहा था कि नागपुर मेट्रो रेल परियोजना केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक संयुक्त उपक्रम है और सही संदेश देने के लिए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का रहना जरुरी है जैसा कि पहले योजना बनाई गई थी.

Next Article

Exit mobile version