गणपति पर एक करोड़ का इनाम

नयी दिल्ली: अभूतपूर्व कदम उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भाकपा (माओवादी) प्रमुख मुप्पाला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति को गिरफ्तार कराने के लिए महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. सरकार ने ऐलान किया है कि नक्सली समूह के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के किसी सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 7:54 AM

नयी दिल्ली: अभूतपूर्व कदम उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भाकपा (माओवादी) प्रमुख मुप्पाला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति को गिरफ्तार कराने के लिए महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

सरकार ने ऐलान किया है कि नक्सली समूह के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के किसी सदस्य के बारे में कोई भी सूचना देने वाले व्यक्ति को भी 60 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा जिसने नौ राज्यों में आतंक फैला रखा है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक नई नीति के तहत यह पुरस्कार महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा.

65 वर्षीय गणपति देश के सर्वाधिक वांछित लोगों में से एक है. विभिन्न राज्यों मे उसके बारे में सूचना देने पर अलग अलग प्रकार के इनाम घोषित हैं. भाकपा (माओवादी) प्रमुख के अलावा इसके करीब दर्जनभर पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के सदस्य लंबे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बचते घूम रहे हैं. माना जाता है कि इनमें से अधिकतर नक्सली नेता छत्तीसगढ, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र के गहरे और घने जंगलों में छिपे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version