शहजादों की कार एक बार फिर फुटपाथ पर

नयी दिल्‍ली : एक बार फिर दिल्‍ली के फुटपाथ पर शहजादों की कार ने गरीब रिक्‍शा चालकों को अपना शिकार बनाया. दिल्‍ली के शांती वन के पास बुधवार रात एक सफारी कार ने फुटपाथ पर बैठे तीन रिक्‍शा चालकों को कुचल दिया. नशे में धुत चालक व कार मालिक का बेटा जिस कार में बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 10:20 AM

नयी दिल्‍ली : एक बार फिर दिल्‍ली के फुटपाथ पर शहजादों की कार ने गरीब रिक्‍शा चालकों को अपना शिकार बनाया. दिल्‍ली के शांती वन के पास बुधवार रात एक सफारी कार ने फुटपाथ पर बैठे तीन रिक्‍शा चालकों को कुचल दिया. नशे में धुत चालक व कार मालिक का बेटा जिस कार में बैठे थे वो एक महिला डॉक्‍टर के नाम पर रजिस्‍टर्ड है.

सुत्रों के अनुसार महिला का बेटा मध्‍य दिल्‍ली किसी पार्टी में शरिक होने गया था. रात 11.15 बजे जब शांती वन पहुंचा तो कार अनियंत्रित हो गई. कार सत्‍यप्रकाश चला रहा था. इस घटना में मुन्‍ना तिवारी और जंग बहादुर गंभीर रूप से घायल है जबकि मुन्‍ना को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मुन्‍ना 60 वर्षीय था. गौरतलब है कि आये दिन गरिब मजदूर व रिक्‍शा चालक शहजादों के तेज रफतार का शिकार होते रहे है. इधर मशहुर फिल्‍म अभिनेता सलमान खान की ‘हिट एंड रन’ मामले की सुनवाई अभी तक चल रही है.

Next Article

Exit mobile version