कभी नरेंद्र मोदी को भी करना पड़ा था हूटिंग का सामना
नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी और विवाद का पुराना रिश्ता है. हालांकि सभी मामलों में मोदी साफ-पाक साबित हुए. इधर अभी कुछ दिनों से उनके कार्यक्रमों में हूटिंग की घटनाएं तेज हो गयी है. इस मामले में विपक्ष के नेताओं ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन आपको हम बताना चाहेंगे […]
नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी और विवाद का पुराना रिश्ता है. हालांकि सभी मामलों में मोदी साफ-पाक साबित हुए. इधर अभी कुछ दिनों से उनके कार्यक्रमों में हूटिंग की घटनाएं तेज हो गयी है. इस मामले में विपक्ष के नेताओं ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.
लेकिन आपको हम बताना चाहेंगे कि कभी नरेंद्र मोदी भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जोरदार हूटिंग की गयी थी. पिछले साल मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो उनकी मौजूदगी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों ने मनमोहन-मनमोहन का नारा लगाया था. पिछले साल अक्टूबर में अहमदाबाद में सरदार पटेल संग्राहालय के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेसियों ने मोदी के खिलाफ हंगामा किया था और जोरदार नारेबाजी की गयी थी.
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को देश का प्रधानमंत्री बनाये जाने की बकालत की थी. मोदी के इस बयान का भी जोरदार हंगामा किया गया था. गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी जहां-जहां कार्यक्रम में जा रहे हैं वहां के मुख्यमंत्रियों के साथ हूटिंग की घटना हो रही है. हरियाणा में पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हूटिंग हुई इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ फिर गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ इसी घटना को दूहराया गया.