राजनाथ समेत आठ नेताओं की सुरक्षा बढाई जाए : आईबी

नयी दिल्‍ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा बढाने की जरूरत है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अनुसार राजनाथ के घर सुरक्षाकर्मी आवश्यकतानुसार कम है.यह मामला तब सामने आया जब आईबी और दिल्‍ली पुलिस के बीच कल मिटींग हुई. सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 11:40 AM

नयी दिल्‍ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा बढाने की जरूरत है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अनुसार राजनाथ के घर सुरक्षाकर्मी आवश्यकतानुसार कम है.यह मामला तब सामने आया जब आईबी और दिल्‍ली पुलिस के बीच कल मिटींग हुई. सूत्रों के अनुसार राजनाथ समेत आठ केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा बढाने की जरूरत है. जिनमें अरूण जेटली, वेंकैया नायडू, नीतिन गडकरी, राम विलास पासवान, किरण रिजिजू का नाम भी शामिल है.

आईबी के अतिरिक्‍त निदेशक, संयुक्‍त निदेशक और दिल्‍ली पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मिटिंग में शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक खतरा 20 मंत्रियों पर है जिनमें से 12 कि सुरक्षा पूर्ण है 8 पर संशोधन कि जरूरत है.

गौरतलब है कि राजनाथ को जेड प्‍लस सुरक्षा मिली हुई है जिसके कारण उन्‍हें 50 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध की गई है. आईबी ने राजनाथ के घर के बाहर पार्किंग होने वाली गाडियों पर भी विशेष नजर रखने को कहा है. यंहा तक कि उनके घरों कि चहारदिवारी को भी बढाने का कहा है. सुरक्षा के मद्देनजर गृह मंत्री को अकबर रोड में घर आवंटित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version