जेटली के बयान से मोदी जी आपको शर्म आती है क्या?
दिल्ली में छोटी रेप की घटना से टूरिज्म को नुकसान:अरुण जेटली नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के रेप को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने जेटली के इस बयान की घोर निंदा की है. आम आदमी पार्टी […]
दिल्ली में छोटी रेप की घटना से टूरिज्म को नुकसान:अरुण जेटली
नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के रेप को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने जेटली के इस बयान की घोर निंदा की है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व गृह मंत्री मनीष सिसोदिया ने अरुण जेटली के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है.
सिसोदिया ने अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जिस रेप की घटनाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सर शर्म से झुक जाता है उसी सरकार के वित्त मंत्री का रेप को लेकर दिया गया बयान काफी शर्मनाक है. उन्होंने लिखा है कि रेप की छोटी सी घटना का दुनिया भर में विज्ञापन कर दिया गया-जेटली. मोदी जी! आपके मंत्री को रेप एक छोटी सी घटना लगती है! ये कैसे अच्छे दिन हैं? उन्होंने लिखा, जेटली जी! मेरी बेटी के साथ हुई हैवानियत को टूरिस्म को हुए घाटे से मत जोडि़ये, व्यवस्था सुधार कर दिखाईए -निर्भया की मां की गुहार. सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, आप तो भाषण देते थे कि रेप की घटना से आपका माथा शर्म से झुक जाता है. अब जेटली जी की हरकत से आपको कुछ शर्म आती है क्या?
रेप की छोटी सी घटना का दुनिया भर में विज्ञापन कर दिया गया-जेटली। मोदी जी! आपके मंत्री को रेप एक छोटी सी घटना लगती है! ये कैसे अच्छे दिन हैं?
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2014
जेटली जी! मेरी बेटी के साथ हुई हैवानियत को टूरिस्म को हुए घाटे से मत जोङिए, व्यवस्था सुधार कर दिखाईए -निर्भया की मां की गुहार ।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2014
मोदी जी! आप तो भाषण देते थे कि रेप की घटना से आपका माथा शर्म से झुक जाता है। अब जेटली जी की हरकत से आपको कुछ शर्म आती है क्या?
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2014
जिस मंत्रिमंडल में निहाल चंद जैसे महिला सुरक्षा के ठेकेदार हो , उसके रक्षा और वित् मंत्री से ऐसी शर्मनाक टिपड्डी के अलावा क्या उम्मीद करे ?
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) August 22, 2014