निर्भया के परिजनों की आलोचना के बीच जेटली ने दी सफाई

नयी दिल्ली: निर्भया के परिजनों सहित कई लोगों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की उस टिप्पणी की कडी आलोचना की है जिसमें उन्होंने कल कहा था कि दिल्ली में बलात्कार की ‘‘एक छोटी सी घटना’’ के विश्व भर में प्रचारित होने से वैश्विक पर्यटन के रुप में भारत को लाखों डालर का नुकसान हुआ. जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 8:20 PM

नयी दिल्ली: निर्भया के परिजनों सहित कई लोगों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की उस टिप्पणी की कडी आलोचना की है जिसमें उन्होंने कल कहा था कि दिल्ली में बलात्कार की ‘‘एक छोटी सी घटना’’ के विश्व भर में प्रचारित होने से वैश्विक पर्यटन के रुप में भारत को लाखों डालर का नुकसान हुआ.

जेटली ने अपनी सफाई में कहा, ‘‘मुझे इस बात का खेद है कि मेरे बयान या उसमें उपयोग किए गए कुछ शब्दों को असंवेदनशील समझा गया. लेकिन मेरा ऐसा कतई इरादा नहीं था.’’ उन्होंने राज्य के पर्यटन मंत्रियों की कल यहां हुई बैठक में उनके भाषण के कुछ अंशों को लेकर हो रही आलोचनाओं के संदर्भ में यह स्पष्टीकरण दिया.

अपने उस भाषण में उन्होंने खराब कानून व्यवस्था किस तरह पर्यटन को नुकसान पहुंचा सकती है, इसका जिक्र करते हुए कहा था कि कैसे दिल्ली में बलात्कार की एक ‘‘छोटी घटना’’ दुनिया में प्रचारित हुई और विदेशी पर्यटकों पर उसका असर होने से देश को करोडों डालर का नुकसान हुआ.

वित्त मंत्री ने हालांकि किसी घटना विशेष का उल्लेख नहीं किया था लेकिन उनकी टिप्प्णी को उस घटना से जोडा गया जिसमें 16 दिसंबर, 2012 को एक 23 वर्षीय पेरामेडिकल छात्र के साथ दिल्ली में चलती बस में वीभत्स सामूहिक बलात्कार हुआ था ,जिसके चलते बाद में उसका निधन भी हो गया। इस घटना के खिलाफ दिल्ली सहित पूरे देश में बडे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

जेटली ने इस बयान को लेकर हो रही आलोचनाओं और उसे निर्भया कांड से जोडने पर कहा कि वह महिलाओं के प्रति अपराध के विरुद्ध हमेशा से मुखर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘ मैं स्वयं ऐसी घटनाओं के प्रति बहुत संवेदनशील हूं और किसी अपराध या घटना विशेष को कमतर किए जाने का सवाल ही नहीं उठता है. मैंने किसी विशेष घटना के बारे में नहीं कहा था.’’ वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘‘सामान्य बातचीत’’ में कहा था कि कैसे अपराध पर्यटन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और महिलाओं के विरुद्ध अपराध से उभरी छवि से पर्यटक कैसे भारत आने से हतोत्साहित होते हैं.

निर्भया की मां ने जेटली की टिप्पणी पर खेद जताते हुए कहा, ‘‘इसने मुझे बहुत निराश किया है. चुनाव के दौरान उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए निर्भया के नाम का इस्तेमाल किया और चुनाव के बाद सत्ता में आने पर वे इसे ‘एक छोटी घटना’ बता रहे हैं.’’

चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार निर्भया के पिता ने कहा कि सार्वजनिक व्यक्तियों और मंत्रियों को अपनी वाणी में एहतियात बरतना चाहिए. उनके बयान भी अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बनते हैं और देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, क्योंकि कोई भी बलात्कार ‘छोटी घटना’ नहीं होती है.

उन्होंने कहा, मंत्री के बयान से ‘‘हमें गहरा सदमा पंहुचा है. कोई बलात्कार ‘छोटा’ नहीं होता. हर बलात्कार की घटना देश के लिए शर्मनाक है.’’ कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने जेटली के बयान को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा ऐसे बयान इस सरकार की सोच को दर्शाते हैं.

अल्वी ने कहा, ‘‘देश की किसी भी महिला का बलात्कार होना देश पर धब्बा है. अगर एक मंत्री इसे ‘छोटी घटना’ कहता है तो यह बहुत अफसोसनाक है.’’ राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सावंत ने कहा, ‘‘मंत्री का ऐसे बयान देना और यह तुलना करना कि ऐसी घटनाओं से देश को आर्थिक तौर पर कितना नुकसान होता है, बहुत ही गलत है. ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान की मैं निंदा करती हूं.’’ कांग्रेस की छात्रों की इकाई एनएसयू-आई के नेता अमरीश रंजन पाण्डेय ने कहा, ‘‘हम वित्त मंत्री से जानना चाहते हैं कि उनकी नजर में ‘छोटा बलात्कार’ क्या है और ‘बडा बलात्कार’ क्या है? यह बहुत ही दुखद और निराशजनक है कि हमारे प्रतिनिधि इस तरह के असंवेदनशील बयान दें.’’

Next Article

Exit mobile version