चर्च ने दी ईसाइयों को शव जलाने की इजाजत
कोच्चि:केरल के सबसे ताकतवर कैथोलिक साइरो-मालाबार चर्च ने अपने अनुयायियों को शव जलाने की इजाजत देने का फैसला किया है. अगर कोई परिवार शव को जलाने की इजाजत मांगता है, तो पादरियों को उसे इजाजत देने का अधिकार दिया गया है. राज्य में ऑर्थोडॉक्स, जैकबाइट, मैरथोमा और चर्च ऑफ साउथ इंडिया समेत सभी चर्च कब्रिस्तानों […]
कोच्चि:केरल के सबसे ताकतवर कैथोलिक साइरो-मालाबार चर्च ने अपने अनुयायियों को शव जलाने की इजाजत देने का फैसला किया है. अगर कोई परिवार शव को जलाने की इजाजत मांगता है, तो पादरियों को उसे इजाजत देने का अधिकार दिया गया है. राज्य में ऑर्थोडॉक्स, जैकबाइट, मैरथोमा और चर्च ऑफ साउथ इंडिया समेत सभी चर्च कब्रिस्तानों के लिए घटती जमीन की समस्या से जूझ रही हैं.
साइरो-मालाबार चर्च के प्रवक्ता फादर पॉल थेलाकट ने हालांकि कहा कि शवों को जलाने की इजाजत का फैसला सीधे-सीधे जमीन की कमी से नहीं जुड़ा है. फादर थेलाकट ने कहा, ‘जलाने और दफनाने दोनों में ही दिक्कतें हैं. दफनाने के लिए जमीन की दिक्कत है, तो जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है. ईसाई धर्म में दफनाना ही सबसे स्वीकार्य अंतिम संस्कार है, लेकिन कुछ अपवादों में कैनन लॉ जलाने की इजाजत देता है.’