इसरो का दावा, मंगलयान 33 दिनों बाद पहुंच जायेगा मंगलग्रह की कक्षा में
चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज कहा कि भारत के महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह पहुंचने के मिशन में अब केवल 90 लाख किमी की दूरी रह गई है. इसरो ने अपने सोशल नेटवर्किग साइट पर कहा, ‘मंगल आर्बिटर मिशन (एमओएम) अब मंगल से केवल 90 लाख किमी दूर रह गया है. पृथ्वी से यह […]
चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज कहा कि भारत के महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह पहुंचने के मिशन में अब केवल 90 लाख किमी की दूरी रह गई है. इसरो ने अपने सोशल नेटवर्किग साइट पर कहा, ‘मंगल आर्बिटर मिशन (एमओएम) अब मंगल से केवल 90 लाख किमी दूर रह गया है. पृथ्वी से यह 18.9 करोड किमी दूर जा चुका है.
इसके मंगल पहुंचने में अब केवल 33 दिन की दूरी रह गई है. इस माह के आरंभ में इसरो के वैज्ञानिकों ने मंगल मिशन के पथ में सुधार किये जाने की संभावनाओं से इनकार किया. उनका कहना था कि अंतरिक्षयान सही रास्ते पर बढ रहा है. लगभग 450 करोड रुपये की परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को पिछले वर्ष 5 नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से छोडा गया था जिसके मंगल ग्रह के परिवेश में 24 सितंबर तक पहुंच जाने का ध्येय किया गया था. मंगल अभियान के जरिये वैज्ञानिक समुदाय को विभिन्न ग्रहों के अनुसंधान कार्य में बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे.