विशाखापत्तनम: पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में बढोतरी की बात स्वीकारते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भारतीय सुरक्षा बल देश के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी प्रतिक्रिया कर रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक तथ्य है कि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं बढ गई हैं. पर हर किसी को आश्वस्त रहना चाहिए कि हमारी थलसेना और सीमा सुरक्षा बल, जो क्रमश: नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करते हैं, पूरी चौकसी बरत रहे हैं.’
आईएनएस कमोरता नाम के पोत को नौसेना में शामिल करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के मौके से इतर जेटली ने यहां कहा, ‘वे हर उल्लंघन का प्रभावी जवाब देते हैं. मुझे पूरा यकीन है और देश को पूरा यकीन होना चाहिए कि हमारे जवान हमारी सीमा एवं राष्ट्रीय हित दोनों की प्रभावी तरीके से रक्षा कर रहे हैं.’
रक्षा मंत्री का बयान ऐसे दिन आया है जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 22 सीमा चौकियों और 13 गांवों पर ‘बिना उकसावे के’ भारी गोलाबारी और फायरिंग की जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि बीएसएफ के एक जवान सहित छह अन्य जख्मी हो गए. पाकिस्तान इस महीने अब तक 18 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है.