भारत-पाक सीमा पर मिली 50 मीटर लंबी सुरंग

अखनूर : भारत-पाक सीमा से लगी अग्रिम चौक के पास करीब 50 मीटर लंबी सुरंग मिला. सेना के जवानों ने जम्‍मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्‍लनवाला सेक्‍टर में भारत-पाक सीमा पर सुरंग का पता लगाया जिसका उपयोग आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ के लिए किया जा सकता था. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 22 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 11:07 PM

अखनूर : भारत-पाक सीमा से लगी अग्रिम चौक के पास करीब 50 मीटर लंबी सुरंग मिला. सेना के जवानों ने जम्‍मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्‍लनवाला सेक्‍टर में भारत-पाक सीमा पर सुरंग का पता लगाया जिसका उपयोग आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ के लिए किया जा सकता था.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 22 अगस्त को (कल) सेना के जवानों ने पल्लनवाला सेक्टर में नियमित गश्त के दौरान नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में चकला चौकी के पास करीब 50 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया.

प्रवक्ता ने कहा कि सुरंग की चौडाई करीब ढाई फुट और उंचाई साढे तीन फुट है. इसकी दिशा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की ओर थी.

उन्होंने एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुरंग अधूरी है क्योंकि भारतीय क्षेत्र में इसका कोई निकास नहीं मिला है. प्रवक्ता ने कहा कि जवान क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं. सेना सूत्रों ने कहा कि सुरंग का उपयोग आतंकवादियों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए किया जा सकता था.

सूत्रों ने बताया कि सेना अपने घुसपैठ विरोधी ग्रिड को मजबूत बना रही है ताकि पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकवादियों को भारत में भेजने के किसी प्रयास को रोका जा सके.

उन्होंने बताया कि 15वीं और 16वीं कोर के कोर कमांडरों सहित कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार सैनिकों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. सेना ने इसी क्षेत्र में 2008 में भी एक सुरंग का पता लगाया था.

27 जुलाई 2012 को, जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ के चिल्लायारी सीमा चौकी (बीओपी) के पास भारी बारिश के कारण दो तीन स्थानों पर जमीन धंस जाने से सीमा-पार सुरंग का पता लगा था.

Next Article

Exit mobile version