आईएसआई को सूचनाएं देने वाले जासूस का साथी गिरफ्तार

लखनउ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की सूचनाएं मुहैया कराने वाले जासूस आसिफ अली के साथी सेना के जवान सुनीत कुमार को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आज एक बयान में बताया कि सुनीत कुमार को हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले से गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 11:34 PM

लखनउ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की सूचनाएं मुहैया कराने वाले जासूस आसिफ अली के साथी सेना के जवान सुनीत कुमार को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ ने आज एक बयान में बताया कि सुनीत कुमार को हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक लैपटाप बरामद हुआ है, जिसकी ‘मैक आईडी’ आसिफ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी जाहिद को बतायी थी.

एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आसिफ ने सुनीत के बारे में कई जानकारियां दी थीं, जिनके आधार पर मिलिटरी इंटेलिजेंस की सहायता से सुनीत को कांगडा के पालमपुर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

सुनीत ने पूछताछ में बताया कि सेना में भर्ती के तीन महीने पहले उसकी एक विदेशी महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई. उसके बाद वह महिला से फेसबुक और मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में रहने लगा. सेना में भर्ती के बाद महिला उससे सेना की उसकी यूनिट और आसपास की यूनिटों के बारे में जानकारी देने को कहा.सुनीत के मुताबिक महिला ने ही आसिफ के जरिए उसे लैपटाप दिया था और कहा था कि सारी सूचना लैपटाप में डाल देना.

Next Article

Exit mobile version