पाक के उकसावे का उचित जवाब दे रहा है भारत : जेटली

जांजीपुर, पश्चिम बंगाल: पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ‘‘लगातार भडकाउ’’ कार्रवाई की जा रही है और देश के सशस्त्र बल उसका ‘‘उचित जवाब’’ दे रहे हैं. जेटली ने प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) के मुर्शीदाबाद परिसर का उद्घाटन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 3:06 PM

जांजीपुर, पश्चिम बंगाल: पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ‘‘लगातार भडकाउ’’ कार्रवाई की जा रही है और देश के सशस्त्र बल उसका ‘‘उचित जवाब’’ दे रहे हैं.

जेटली ने प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) के मुर्शीदाबाद परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ मैंने कल कहा था और आज भी दोहरा रहा हूं कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार भडकाउ कार्रवाई हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर देश के सशस्त्र बल और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ‘‘हमारी सीमाओं और जनता की पूरी तरह सुरक्षा कर रहे हैं.’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ जो भी प्रतिक्रिया जरुरी है , वह उचित तरीके से की जा रही है.’’

पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती पूरी रात जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 19 गांवों तथा 25 सीमावर्ती चौकियों पर गोले दागे और गोलीबारी की जिस पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की.

कल पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 22 सीमावर्ती चौकियों और 13 गांवों पर बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की थी जिसमें दो नागरिक मारे गए तथा छह अन्य घायल हो गए थे जिनमें बीएसएफ का एक जवान भी शामिल था.

Next Article

Exit mobile version