शंकरनारायणन का तबादला राजनीतिक प्रतिशोध: कांग्रेस
नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन को मिजोरम भेजे जाने के फैसले को कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया. शंकरनारायणन ने मिजोरम में नई जिम्मेदारी को संभालने के बजाय इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए यह सरकार राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद […]
नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन को मिजोरम भेजे जाने के फैसले को कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया. शंकरनारायणन ने मिजोरम में नई जिम्मेदारी को संभालने के बजाय इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए यह सरकार राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को कम कर रही है. किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह से अपमानित करना ठीक नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मिजोरम को दंडस्थल के रुप में दिखा रही है और उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य के लोगों का अपमान है.