लालू प्रसाद अस्पताल में भर्ती
मुंबई: बिहार में आज 10 सीटों में हुए उप चुनाव का फैसला आना है. सुबह से ही मतगणना आरंभ है. उपचुनाव से ही आगामी विधानसभा चुनाव का भविष्य तय होना है. 20 सालों के बाद लालू और नीतीश कुमार की दोस्ती फिर से राजनीति में एक नयी इतिहास लिखने के लिए तैयार है. इधर बिहार […]
मुंबई: बिहार में आज 10 सीटों में हुए उप चुनाव का फैसला आना है. सुबह से ही मतगणना आरंभ है. उपचुनाव से ही आगामी विधानसभा चुनाव का भविष्य तय होना है. 20 सालों के बाद लालू और नीतीश कुमार की दोस्ती फिर से राजनीति में एक नयी इतिहास लिखने के लिए तैयार है. इधर बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन खासहै लेकिन लालू प्रसाद यादव अपनी तबीयत को लेकर परेशान हैं.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई ले जाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लालू यादव के हार्ट में तकलीफ है.उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट के एक प्रवक्ता ने कहा, यह नियमित मेडिकल जांच है और घबराने की कोई जरुरत है. यह पूछे जाने पर कि 66 वर्षीय नेता की हर्ट सर्जरी होगी, प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद ही इस बारे में फैसला किया जाएगा.
इधर आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि लालू प्रसाद यादव अपनी नियमित चेकअप के लिए मुंबई गये हैं. घबराने जैसी कोई चिज नहीं है. वह पुरी तरह से ठीक हैं.
* चुनावी रैली के दौरान दिया था तबीयत खराब होने का संकेत
लालू प्रसाद यादव ने अपनी तबीयत को लेकर एक रैली के दौरान ही संकेत दे दिये थे कि वह अब स्वस्थ्य नहीं रहे. उन्होंने कहा कि मैं अब बूढा हो गया हूं इस लिए सड़क मार्ग से नहीं आ पा रहा हूं और हवाई मार्ग से ही आकर आप लोगों से मिल रहा हूं.