मप्र:चित्रकूट मंदिर में भगदड़,5 महिला समेत 10 की मौत
भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना स्थित चित्रकूट मंदिर में भारी भीड़ के बाद भगदड़ मच गयी. भगदड़ मचने के कारण 9 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चित्रकूट में सोमवती अमावस्या के दिन मेला का आयोजन किया जाता […]
भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना स्थित चित्रकूट मंदिर में भारी भीड़ के बाद भगदड़ मच गयी. भगदड़ मचने के कारण 9 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चित्रकूट में सोमवती अमावस्या के दिन मेला का आयोजन किया जाता है. इसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं.
प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है. लोगों को भगदड़ से बाहर निकाला जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इधर प्रशासन ने मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे देने की घोषणा की है.