भाजपा : प्रस्ताव से लव जेहाद बाहर

वृदांवन : विवाद के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा ने वृंदावन में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी में अपने आधिकारिक एजेंडे से ‘लव जेहाद’ को हटा दिया. एजेंडे से शब्द हट गया है, लेकिन इसका अलग तरीके से जिक्र किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि बैठक का ‘लव जेहाद’ पर कतई फोकस नहीं था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 10:51 AM

वृदांवन : विवाद के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा ने वृंदावन में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी में अपने आधिकारिक एजेंडे से ‘लव जेहाद’ को हटा दिया. एजेंडे से शब्द हट गया है, लेकिन इसका अलग तरीके से जिक्र किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि बैठक का ‘लव जेहाद’ पर कतई फोकस नहीं था. वे प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था पर जरूर चिंतित थे.

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कानून-व्यवस्था विशेषकर महिलाओं के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की गयी. बाजपेयी ने कहा कि महिला किसी धर्म या जाति की हो, उसका किसी भी तरह से उत्पीड़न अनुचित है. प्रदेश की सपा सरकार पर हमला करते हुए बाजपेयी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है.

भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल ने भी प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि जिस तरह केंद्र की पूर्व यूपीए सरकार का उल्टा-पुल्टा एलायंस रहा, यूपी में भी सपा सरकार का अपराधियों और गुंडों से समझौता है. रामलाल ने कार्य समिति के सदस्यों से सवाल किया कि प्रदेश में विकास चाहते हैं अथवा अपराध. उन्होंने कहा कि यदि उप्र को विकास के मार्ग पर ले जाना है, तो यहां अगली सरकार भाजपा की होनी चाहिए. दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का रविवार को समापन हुआ.

शाह, राजनाथ की कमी खली : बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की कमी खली. वरुण गांधी, मेनका गांधी और उमा भारती भी मथुरा नहीं आयीं. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, सांसद योगी आदित्यनाथ ने अंतिम समय में अपने आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version