विधायक को निकाला गया जम्मू कश्मीर विधानसभा से बाहर

श्रीनगर : लगातार पाकिस्‍तानी द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन का मुद्दा उठाकर सदन की कार्यवाही को बाधित करने वाले विपक्षी राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी के एक विधायक को आज मार्शलों की मदद से जम्मू कश्मीर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.बलवंत सिंह मनकोटिया ने पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन किए जाने और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 12:39 PM

श्रीनगर : लगातार पाकिस्‍तानी द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन का मुद्दा उठाकर सदन की कार्यवाही को बाधित करने वाले विपक्षी राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी के एक विधायक को आज मार्शलों की मदद से जम्मू कश्मीर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.बलवंत सिंह मनकोटिया ने पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन किए जाने और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के समक्ष पेश आने वाली कठिनाइयों का मुद्दा उठाया था.

हालांकि स्पीकर मुबारक गुल ने विधायक से कहा कि वह उन्हें पूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख कर लेने दें और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक प्रस्ताव लेकर आएं. मनकोटिया अडे रहे और आसन के समक्ष आकर राज्य सरकार पर सीमावर्ती इलाकों के निवासियों की परेशानियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाने लगे.

इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा के मार्शलों को आदेश दिया कि वे मनकोटिया को सदन से बाहर ले जाएं. गुल ने कहा, ‘‘उनका व्यवहार बेहद खराब रहा है. मैं उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि वे इन्हें एक सबक सिखाएं.’’

Next Article

Exit mobile version