डीआरडीओ बनायेगा कंधों पर रख चलानेवाली मिसाइलें
हैदराबदा : रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार अविनाश चंदर ने सोमवार को कहा कि भारत कंधों पर रख कर दागी जानेवाली ‘टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल’ विकसित कर रहा है. कहा, ‘हम सतह से हवा में मार करनेवाली मिसाइल भी बनाने जा रहे हैं. कुछ ही सेकेंड में दागी जानेवाली मिसाइल पर काम कर रहे हैं.’ […]
हैदराबदा : रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार अविनाश चंदर ने सोमवार को कहा कि भारत कंधों पर रख कर दागी जानेवाली ‘टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल’ विकसित कर रहा है. कहा, ‘हम सतह से हवा में मार करनेवाली मिसाइल भी बनाने जा रहे हैं.
कुछ ही सेकेंड में दागी जानेवाली मिसाइल पर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि अगले चार साल में इन प्रणालियों को विकसित करने की योजना है. डीआरडीओ प्रमुख ने उन्नत वैमानिकी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से इतर कहा कि आठ से 10 साल में हम प्रणालियों को तैयार करते हैं. अब हम इन्हें चार-पांच साल में देने की बात कर रहे हैं.