Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे छह यात्री को इबोला टेस्ट के लिये भेजा गया
नयी दिल्ली:इबोला से प्रभावित अफ्रीकी देश लाइबेरिया से दिल्ली इंदिरा गांधी इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे छह लोगों को टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा गया है. टीवी खबरों की माने तो इन यात्रियों पर इबोला वायरस की आशंका जताई गई है. ये कतर की राजधानी दोहा और अदीस अबाबा से आने वाली फ्लाइट्स से यहां […]
नयी दिल्ली:इबोला से प्रभावित अफ्रीकी देश लाइबेरिया से दिल्ली इंदिरा गांधी इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे छह लोगों को टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा गया है. टीवी खबरों की माने तो इन यात्रियों पर इबोला वायरस की आशंका जताई गई है. ये कतर की राजधानी दोहा और अदीस अबाबा से आने वाली फ्लाइट्स से यहां पहुंचे.
इसके अलावा लाइबेरिया और इसके आस-पास आज 112 लोग दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डों पर सात विभिन्न उडानों के माध्यम से पहुंच भारत वापस पहुंच रहें है.इबोला वाइरस के खतरे के मद्देनजर जिल्ली हवाई अड्डे पर इससे बचने के लिए बडे पैमाने पर बचाव के इंतजाम किए गए है. इबोला से प्रभावित देशों से लौटने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट पर पर चार इमीग्रेशन काउंटर बनाए गए है. इन काउंटर्स पर थर्मल स्कैनर्स लगाए गए है.स्कैनर से लोगं के शरीर का तापमान को नापकर इसके लक्षणों की जांच की जा रही है, लक्षण के पाए जाने पर ही अस्पताल ले जाया जायेगा
वहीं मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान विमान को एक अलग खाली रनवे पर ले जाकर वहां यात्रियों की जांच की जाएगी. जांच के बाद स्वस्थ यात्रियों को इमीग्रेशन और कस्टम क्लीयरेंस के लिए भेजा जाएगा और जिन यात्रियों में लक्षण पाए जाएंगे उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इथोपियन एयरलाइंस एमिरेट्स एतिहाद कतर जेट और साउथ अफ्रीकन एयरवेज के विमान से यात्री आज मुंबई पहुंचेंगे. जिनमें से कुछ यात्री पहले मुंबई पहुंचेंगेऔर वहां से घरेलू एयरलाइंस से मुंबई पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement