जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज एस वक्त हंगामा शुरु हो गया जब पथराव की घटनाओं में कथित तौर पर लिप्त युवाओं के खिलाफ मामले वापस लेने पर चर्चा की मांग की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्षी पीडीपी द्वारा पेश किए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 12:15 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज एस वक्त हंगामा शुरु हो गया जब पथराव की घटनाओं में कथित तौर पर लिप्त युवाओं के खिलाफ मामले वापस लेने पर चर्चा की मांग की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्षी पीडीपी द्वारा पेश किए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने स्वीकार नहीं किया जिसके बाद हंगामा शुरु हुआ. इस बीच विधानसभा के उपाध्यक्ष सरताज मदनी ने सदन की कार्यवाही के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर नाराजगी जाहिर की.

सदन की बैठक शुरु होते ही पीडीपी के सदस्यों ने प्रश्नकाल स्थगित करने और अपने नोटिस पर आसन से व्यवस्था देने की मांग की. करीब 40 मिनट तक चले हंगामे और नारेबाजी के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देंगे क्योंकि यह किसी हालिया घटना के बारे में नहीं है. गुल ने कहा ‘‘यह प्रस्ताव किसी हालिया घटना के बारे में नहीं है. गिरफ्तारियां आपके कार्यकाल के दौरान भी की गईं. प्रस्ताव खारिज किया जाता है.’’ उन्होंने कहा कि बहरहाल, इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है.

मदनी ने सदन के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर नाराजगी जताई जिसके बाद सदन की बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. उन्होंने आरोप लगाया ‘‘सदन में 45 मिनट तक हंगामा हुआ. उन्होंने :विपक्ष ने: एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया. अनुमति देना या न देना आपका विवेकाधिकार है लेकिन आपको व्यवस्था देनी होती है. उन्होंने :सत्ता पक्ष की ओर इशारा: आपको ऐसा करने के लिए कहा.’’ गुल ने कहा कि वह किसी से निर्देश नहीं लेते. कानून मंत्री मीर सैफुल्ला ने कहा कि मदनी को इस तरह नहीं बोलना चाहिए क्योंकि वह पूरे सदन के उपाध्यक्ष हैं न कि किसी एक पार्टी के.

Next Article

Exit mobile version