शहीद नीरज के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार,कश्मीर में हुआ शहीद
बुलंदशहर:जम्मू कश्मीर के कुपवाडा़ में आतंकियों से जूझते हुए बुलंदशहर के दो जवान शहीद हो गए थे. हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ राहुल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस अवसर पर सेना और पुलिस ने राहुल को सलामी दी. इधर नीरज के घर वाले भी अंतिम संस्कार के लिए […]
बुलंदशहर:जम्मू कश्मीर के कुपवाडा़ में आतंकियों से जूझते हुए बुलंदशहर के दो जवान शहीद हो गए थे. हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ राहुल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस अवसर पर सेना और पुलिस ने राहुल को सलामी दी.
इधर नीरज के घर वाले भी अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए है.इससे पहले नीरज के ङर वाले अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हो रहे थे. क्योंकि वे शहीद के प्रति सरकार की बेरुखी से नाराज थे.
शहीद के शव के बुलंदशहर के बाहपुर गांव पहुंचते ही परिवार और गांव में शोक फैल गया और सभी की आंखें नम हो गईं. राहुल के पिता जयकरण सिंह को गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो अपना दूसरा बेटा भी देश की सेवा में सौंप देंगे और खुद को भी.
बुलंदशहर के देवराला के रहने वाले शहीद नीरज राघव 57 राष्ट्रीय राजपूताना रायफल में तैनात थे, आतंकियों का सामना करते हुए वे 24 अगस्त को शहीद हुए. परिजनों को सांत्वना देने के लिए बडी संख्या में लोग आ रहे है.
एसएसपी अखिलेश कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी आरके सिंह, कांग्रेस विधायक बंसी पहाड़िया समेत कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.
इधर सेना ने कहा है कि हमारे जवान दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.