रंजन बेन भट्टा बडोदरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, नरेन्द्र रावत कांग्रेस उम्मीदवार
नयी दिल्ली: भाजपा ने बडोदरा लोकसभा सीट के लिए यहां की उपमहापौर रंजन बेन भट्टा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. यह सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाली की है. भाजपा ने मणिनगर विधानसभा सीट के लिए स्थानीय नगर निकाय के कारपोरेटर सुरेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. गुजरात के मुख्यमंत्री […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने बडोदरा लोकसभा सीट के लिए यहां की उपमहापौर रंजन बेन भट्टा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. यह सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाली की है.
भाजपा ने मणिनगर विधानसभा सीट के लिए स्थानीय नगर निकाय के कारपोरेटर सुरेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी ने मणिनगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इस सीट से उतारा जायेगा लेकिन पार्टी की जिम्मेदारियों को देखते हुए शाह ने चुनाव नहीं लडने का निर्णय किया.भाजपा ने उत्तरप्रदेश की मैनपुरी सीट के लिए स्थानीय नेता प्रेम सिंह शाक्य को उम्मीदवार घोषित किया है. मैनपुरी सीट सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने खाली की है.
भाजपा ने असम, छत्तीसगढ, गुजरात, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश में 33 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की.
इन सीटों पर उपचुनाव 13 सितंबर को होंगे और चुनाव परिणाम 16 सितंबर को घोषित किये जायेंगे। नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि 27 अगस्त है.
कांग्रेस ने वडोदरा से नरेन्द्र रावत को उम्मीदवार बनाया
वहीं कांग्रेस ने वडोदरा लोकसभा सीट से नरेन्द्र रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाली की गयी इस सीट पर 13 सितम्बर को उपचुनाव होना है.कांग्रेस ने हाल के लोकसभा चुनाव में पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को वडोदरा से अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वडोदरा इकाई के प्रमुख नरेन्द्र रावत इस सीट से कांग्रेस की पहली पसंद थे. लेकिन रावत ने बाद में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी ताकि मधुसूदन मिस्त्री यहां से चुनाव लडें. नरेन्द्र मोदी ने करीब पांच लाख सत्तर हजार मतों से इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी. वह इसके अलावा वाराणसी से भी चुने गये थे. उन्होंने वाराणसी सीट अपने पास रखी और वडोदरा सीट को खाली कर दिया.
कांग्रेस ने इसके साथ ही गुजरात विधानसभा की एक सीट और राजस्थान विधान सभा की दो सीटों के उपचुनाव के लिए भी आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने गुजरात विधानसभा की तलाजा सीट के लिए प्रवीण वाला को उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है जबकि राजस्थान विधानसभा की सूरजगढ सीट से सरवन कुमार को और कोटा दक्षिण सीट से शिव कुमार नंदवाना पार्टी के उम्मीदवार होंगे.पार्टी ने कल रात उत्तर प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 16 सीटों के लिए 13 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किये थे.