रक्षामंत्री अरूण जेटली की तीनों सेना प्रमुखों के साथ आज बैठक
नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री अरुण जेटली आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगे और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पृष्ठभूमि में देश के भीतर एवं बाहर सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करेंगे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, समझा जाता है कि मंत्री नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर […]
नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री अरुण जेटली आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगे और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पृष्ठभूमि में देश के भीतर एवं बाहर सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करेंगे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, समझा जाता है कि मंत्री नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों की ओर से स्थिति से निपटने के लिए उठाये जाने वाले कदमों के बारे में भी चर्चा करेंगे.
समझा जाता है कि तीनों सेना प्रमुख रक्षा मंत्री को चीन से लगने वाली सीमा पर आधारभूत संरचना के विकास से जुडी परियोजनाओं के बारे में भी बतायेंगे. पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन के 95 मामले सामने आए हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 25 बार संघर्षविराम के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं.
जेटली ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन का भारत मजबूती से और प्रभावी ढंग से जवाब दे रहा है. भारत ने संघर्ष विराम के उल्लंघन के समय पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश को विफल बनाने के लिए तंत्र को और मजबूत बनाया है.