लालू प्रसाद के दिल की छह घंटे सर्जरी
मुंबई: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आज यहां मुंबई के एक अस्पताल में छह घंटे लंबी दिल की सर्जरी हुई. अस्पताल के बयान के अनुसार, छह घंटे और 15 मिनट तक चली सर्जरी में महाधमनी वॉल्व बदला गया, महाधमनी को ठीक किया गया और दिल में तीन मिलीमीटर के छेद को […]
मुंबई: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आज यहां मुंबई के एक अस्पताल में छह घंटे लंबी दिल की सर्जरी हुई. अस्पताल के बयान के अनुसार, छह घंटे और 15 मिनट तक चली सर्जरी में महाधमनी वॉल्व बदला गया, महाधमनी को ठीक किया गया और दिल में तीन मिलीमीटर के छेद को भरा गया.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री में एऑर्टिक स्टेनोसिस (महाधमनी वॉल्व का बढ जाना) की पहचान की गई थी और उन्हें सोमवार को यहां एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. पांच साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ऑपरेशन कर चुके और संस्थान के प्रमुख डॉक्टर रमाकांत पांडा ने कहा कि ऑपरेशन का फैसला 66 वर्षीय नेता के कई चिकित्सीय परीक्षणों और उनके आकलन के बाद लिया गया.
इस बीच, राजद नेताओं और विधायकों तथा शुभचिंतकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर पटना में पार्टी मुख्यालय पर हवन और विशेष पूजा अर्चना की.
पांच साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ऑपरेशन कर चुके और संस्थान के प्रमुख डॉक्टर रमाकांत पांडा ने कहा कि ऑपरेशन का फैसला 66 वर्षीय नेता के कई चिकित्सीय परीक्षणों और उनके आकलन के बाद लिया गया है. उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
उल्लेखनीय है कि लालू को चिकित्सकीय जांच के लिए द एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सकीय जांचों से संकेत मिलता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री 66 वर्षीय लालू प्रसाद की अवरुद्ध धमनी को ठीक करने और एक वाल्व बदलने के लिए शल्यक्रिया की जरुरत है.
इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर मेडिकल अफेयर्स एंड क्रिटिकल केयर डा. विजय डी सिल्वा ने संवाददाताओं से कहा था कि लालू प्रसाद की सभी जांच कर ली गई हैं और उनमें धमनी संकुचन का पता चला है.