नयी दिल्ली: विगत 15-20 दिनों से राजनाथ सिंह के परिवार और उनके बेटे पंकज सिंह के खिलाफ कथित लग रहेआरोप का खंडन करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जिस दिन उनके बेटे या परिवार के किसी भी सदस्य के उपर किसी भी अपराध का आरोप सिद्ध हो जायेगा, उस दिन राजनीति छोड दूंगा.
राजनाथ सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘ जिस दिन मेरे परिवार के किसी भी व्यक्ति के उपर किसी छोटे आरोप प्रथम दृष्टया भी साबित हो जायेगा, उसी दिन राजनीतिक जीवन को ठोकर मारकर घर में बैठ जाउंगा.’ उन्होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी. इस अफवाह से प्रधानमंत्री भी आश्चर्यचकित हैं.’ राजनाथ सिंह ने इस संबंध में संघ के किसी भी पदधारी से मुलाकात करने की बात से इनकार किया और कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे किसी से भी इस संबंध में बात नहीं की.
क्या है अफवाह
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पंकज सिंह को तलब किया था. अफवाह है कि किसी केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार ने काम कराने के लिए किसी से पैसे लिए थे. और वह शख्स पंकज सिंह था. हालांकि राजनाथ सिंह ने इस इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि यह उनके बेटे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.
राजनाथ सिंह इस बात से खासे खफा हो गए थे. उन्होंने इसका जिम्मेदार अपने की एक प्रतिद्वंद्वी मंत्री को माना था. यह सब राजनाथ सिंह को लोकसभा में डिप्टी लीडर बनाए जाने के बाद हुआ.
पीएमओ ने आरोप को बताया बेबुनियाद
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बयान जारी किया गया है कि राजनाथ सिंह के बेटे के खिलाफ लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद और गलत है. सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. कैबिनेट के किसी भी सदस्य के फिलाफ किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं है. सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए विरोधी इस प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं.