नयी दिल्ली: नेता अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में खड़े रहते है. इस बार बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ एक वीडियो को लेकर विवादों में आए है. यूपी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि हम हिंदुओं की एक लड़की के बदले मुस्लिमों की 100 लड़कियों को उठाकर ले जाएंगे और एक हिंदु की मौत का बदला 100 मुस्लिमों को मारकर लेंगे.
यह वीडियो मंगलवार को समाचार चैनलों में और सोशल मीडिया में आया. आदित्यनाथ नेइस वीडियो मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं कही है. उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं देना चाहता और कहा कि वीडियो दिखाने से पहले सत्यता की जांच करना मीडिया की जिम्मेदारी है. इस तरह वो कुछ भी कहने से साफ-साफ बच गए.
इस वीडियो में आदित्यनाथ अपने समर्थकों से कहते हुए दिख रहे हैं कि आगर मुस्लिम हमारी एक लड़की को लो जाएंगे तो हम दस लो जाएंगे और अगल वो एक हिंदू को मारेंगे तो हम उनके 100 लोगों को मारेंगे.
हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि यह वीडियो कब और कहां का है. लेकिन वीडियो को देखकर संभावना जतायी जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले का हो सकता है.
ऐसा नहीं है कि आदित्यनाथ पहली बार विवादों में आए हो. पहले भी विवोदों में आ चुके हैं जब उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर काम करती है. इसके अलावा उन पर सांप्रदायिक तनाव को फैलाने का भी आरोप है. गौरतलब है कि गोरखपुर में 2007 सांप्रदायिक तनाव फैला था जिसे फैलाने में उनकी भागीदारी मानी जा रही थी.