उत्तराखंड में 83 गांवों के 1447 परिवारों को होना पड़ा विस्थापित, जानें क्या है पूरा मामला
वर्ष 2017 से पहले जहां दो गांवों के 11 परिवारों को पुनर्वासित किया गया. वहीं, 2017 के बाद से 81 गांवों के 1,436 परिवारों को पुनर्वासित किया गया है.
देहरादून: उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील 83 गांवों के 1,447 परिवारों को अब तक पुनर्वासित किया जा चुका है, जिसके लिए उन्हें 61 करोड़ दो लाख 35 हजार रुपये दिये गये हैं. अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास में पिछले चार साल में तेजी आयी है.
इसमें कहा गया है कि वर्ष 2017 से पहले जहां दो गांवों के 11 परिवारों को पुनर्वासित किया गया. वहीं, 2017 के बाद से 81 गांवों के 1,436 परिवारों को पुनर्वासित किया गया है. राज्य की वर्ष 2011 की पुनर्वास नीति के अनुसार, गढ़वाल मंडल में चमोली जिले के 15 गांवों के 279 परिवार, उत्तरकाशी के पांच गांवों के 205 परिवार, टिहरी के 10 गांवों के 429 परिवार एवं रुद्रप्रयाग के 10 गांवों के 136 परिवार पुनर्वासित किये गये.
दूसरी तरफ, कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ के 31 गांवों के 321 परिवार, बागेश्वर के नौ गांवों के 68 परिवार, नैनीताल के एक गांव का एक परिवार एवं अल्मोड़ा दो गांवों के आठ परिवार को सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया.
Also Read: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने उत्तराखंड में दिया चुनावी मंत्र, बोले- बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि पुनर्वास क्षेत्र में बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की सही व्यवस्था हो. इनके लिए उन्होंने धन की व्यवस्था जिलाधिकारी के नियंत्रणाधीन विभिन्न फंडों से करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई परेशानी हो, तो मामला शासन स्तर पर लाया जाये.
धामी ने कहा कि सड़क से जोड़े जाने वाले पुनर्वासित गांवों की सूची जल्द शासन को उपलब्ध करायी जाये.उन्होंने कहा कि पुनर्वासित परिवारों के लिए केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार धनराशि दी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का कोरोना से निधन हुआ है, उनके परिवारों को भी आपदा मद से 50 हजार रुपये देने की व्यवस्था की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने पुनर्वासित गांवों के लोगों से बात की
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डिजिटिल माध्यम से आठ जिलों के पुनर्वासित गांवों के लोगों से बात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कहा सभी समस्याओं का उचित हल निकालने का प्रयास किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील गांवों का लगातार सर्वेक्षण किया जाये और जिन गांवों एवं परिवारों को तत्काल पुनर्वासित करने की आवश्यकता है, उसकी सूची भी जल्द शासन को उपलब्ध करायी जाये.
Posted By: Mithilesh Jha