आईएस में शामिल हुए भारतीय युवक की हत्या
नयी दिल्ली : भारत से इराक में जाकर आतंकी संगठन में शामिल हुए युवकों में से एक की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि मारा गया युवक महाराष्ट्र के कल्याण का रहने वाला है. जो कुछ दिनों पहले इराक में जाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गया था. सूत्रों के […]
नयी दिल्ली : भारत से इराक में जाकर आतंकी संगठन में शामिल हुए युवकों में से एक की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि मारा गया युवक महाराष्ट्र के कल्याण का रहने वाला है. जो कुछ दिनों पहले इराक में जाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गया था.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मारे गये युवक का नाम आरिफ मजीद था. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि भारत से इराक गये चार युवकों ने वहां आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया है. मारे गये युवक के साथ गए एक युवक साहिम तनकी ने मंगलवार को अपने घर में फोन कर मजीद के मारे जाने की खबर दी.
* कौन था आरिफ मजीद
इराक में आतंकी संगठन में शामिल हुए आरिफ मजीद मुंबई का रहने वाला था. उसके पिता का नाम एजाज मजीद है जो मुंबई के कल्याण में डॉक्टर हैं. आरिफ नवी मुंबई के कालेसेकर कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था.
* आरिफ के परिवार वालों ने की हत्या की पुष्टि
इराक में जाकर आतंकी संगठन में शामिल हुए शख्स आरिफ मजीद की हत्या की खबर उसके दोस्त ने दी. इस बात की पुष्टि मजीद के परिवार वालों ने की. परिवार वालों ने बताया कि आरिफ के दोस्त तनकी का फोन आया था और उसने ही बताया की मजीद को मार दिया गया है.