नयी दिल्ली : हरियाणा में भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के बीच तीन साल पुराना संबंध खत्म हो जाने के बाद भाजपा की ओर से पहली प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा ने गंठबंधन तोड़ने पर कहा कि एचजेसी कांग्रेस की बी टीम है.
प्रवक्ता शाहनावाज हुसैन ने कहा कि हरियाणा मेंभाजपाकुलदीप बिश्नोई की पार्टी के साथ गंठबंधन चाहती थी लेकिन उन्होंने गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और भाजपा का साथ छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और एचजेसी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन हरियाणा की जनता ने बिश्नोई की छवि को नकार दिया और उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पडा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस से काफी नाराज है और उससे संपर्क रखने वाले लोगों से भी. जनता अब हरियाणा में भाजपा की सरकार को देखना चाहती है.