बिश्नोई की पार्टी कांग्रेस की ”बी” टीम:बीजेपी

नयी दिल्‍ली : हरियाणा में भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के बीच तीन साल पुराना संबंध खत्‍म हो जाने के बाद भाजपा की ओर से पहली प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा ने गंठबंधन तोड़ने पर कहा कि एचजेसी कांग्रेस की बी टीम है. प्रवक्‍ता शाहनावाज हुसैन ने कहा कि हरियाणा मेंभाजपाकुलदीप बिश्नोई की पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 1:43 PM

नयी दिल्‍ली : हरियाणा में भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के बीच तीन साल पुराना संबंध खत्‍म हो जाने के बाद भाजपा की ओर से पहली प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा ने गंठबंधन तोड़ने पर कहा कि एचजेसी कांग्रेस की बी टीम है.

प्रवक्‍ता शाहनावाज हुसैन ने कहा कि हरियाणा मेंभाजपाकुलदीप बिश्नोई की पार्टी के साथ गंठबंधन चाहती थी लेकिन उन्‍होंने गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और भाजपा का साथ छोड़ दिया. उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और एचजेसी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन हरियाणा की जनता ने बिश्नोई की छवि को नकार दिया और उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पडा. उन्‍होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस से काफी नाराज है और उससे संपर्क रखने वाले लोगों से भी. जनता अब हरियाणा में भाजपा की सर‍कार को देखना चाहती है.

गौरतलब हो कि तीन साल से चली आ रही भाजपा और एचजेसी की पार्टी के बीच आज गंठबंधन टूट गयी है. पार्टी के अध्‍यक्ष बिश्नोई ने भाजपा पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए गंठबंधन तोड़ने की घोषणा की. उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने जो समझौता किया था उसे पूरा नहीं किया गया. बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने उनका नाम नहीं लिया था और न ही उन्‍हें रैली में बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version