सारधा घोटाला: सीबीआई ने असम के पूर्व मंत्रियों के परिसरों पर छापे मारे
नयी दिल्ली : सीबीआई ने सारधा घोटाले की जांच के संबंध में असम के दो पूर्व मंत्रियों. हिमांता बिस्व शर्मा और अंजन दत्ता के घरों व कार्यालयों सहित 22 स्थानों पर आज छापे मारे.सीबीआई सूत्रों ने कहा कि गुवाहाटी में 12 स्थानों, धुबरी, असम में दो स्थानों, कोलकाता में सात स्थानों और मुंबई में एक […]
नयी दिल्ली : सीबीआई ने सारधा घोटाले की जांच के संबंध में असम के दो पूर्व मंत्रियों. हिमांता बिस्व शर्मा और अंजन दत्ता के घरों व कार्यालयों सहित 22 स्थानों पर आज छापे मारे.सीबीआई सूत्रों ने कहा कि गुवाहाटी में 12 स्थानों, धुबरी, असम में दो स्थानों, कोलकाता में सात स्थानों और मुंबई में एक स्थान पर छापे मारे गए.
जांच एजेंसी ने शर्मा और दत्ता के अलावा असम के पूर्व डीजीपी शंकर बरआ और गायक सदानंद गोगोई के परिसरों पर भी छापे मारे. शर्मा 2001 से तरण गोगोई के मंत्रिमंडल में ताकतवर मंत्री रहे, लेकिन गोगोई को हराने के लिए एक अभियान चलाने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. दत्ता को गोगोई का खासमखास माना जाता है और वह परिवहन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके हैं.
कोलकाता में बप्पी करीम, उद्योगपति सज्जन व संधीर अग्रवाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबेन बिस्वास व एक अन्य आसिफ के परिसरों पर छापे मारे गए. करीब एक मंत्री को निजी सहायक रह चुका है. सारदा समूह के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज किए गए हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी के अधिकारियों व उससे जुडे लोगों द्वारा हजारों निवेशकों के साथ धोखाधडी की गई. इसके अलावा, ओडिशा में पोंजी कंपनियों के खिलाफ 44 एफआईआर दर्ज हैं.